¡Sorpréndeme!

Bareilly की Safia Javed ने दिखाया शानदार जज्बा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दी परीक्षा | वनइंडिया हिंदी

2020-02-26 371 Dailymotion

Safia Javed, who has been suffering from lung disease since the past five years and is appearing for the Class X board exams this year, has been granted permission to carry an oxygen cylinder to the examination hall.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली साफिया जावेद ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की परीक्षा दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साफिया पिछले पांच सालों से बीमार है। बीमारी की वजह से साफिया को डॉक्टर ने 24 घंटे ऑक्सीजन के सहारे ही रहने की सलाह दी है, कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रा के जज्बे को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा देने की अनुमति दे दी। अब साफिया ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर तीन घंटे परीक्षा देती हैं।

#SafiaJaved #UPBorad2020 #BareillyStudent